Biology Gk - Biology Gk In Hindi - Biology In Hindi

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान- जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द "बायोस" (जीवन) और "लोगो" (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है। Biology MCQ

Biology General Knowledge | जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान | जीव विज्ञान जीके

1306. संसार के समस्त जन्तु जगत को कितने उप जगत मे विभक्त किया गया है ?

  • (A) दो
  • (B) तिन
  • (C) चार
  • (D) पॉच

ADVERTISEMENT

1307. पृथ्वी पर उपलब्ध जल की मात्रा का कितना प्रतिशत ही स्वच्छ है ?

  • (A) 2.4 प्रतिशत
  • (B) 2.3 प्रतिशत
  • (C) 2.5 प्रतिशत
  • (D) 2.5-3 प्रतिशत

1308. निम्न मे से अजैविक घटक कौन है ?

  • (A) जलवायुवीय कारक
  • (B) अकार्बनिक पदार्थ
  • (C) कार्बनिक पदार्थ
  • (D) उपरोक्त सभी

1309. वे जीव जो हरे पौधो या उनके किसी भाग को खाते है क्या कहलाते है ?

  • (A) तृतीयक उपभोक्ता
  • (B) द्वितीयक उपभोक्ता
  • (C) प्राथमिक उपभोक्ता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

1310. पारिस्थितिकी तंत्र मे उपभोक्ता के कितने प्रकार होते है ?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पॉच

1311. वे घटक जो अपना भोजन स्वयं बनाते है क्या कहलाते है ?

  • (A) उत्पादक
  • (B) उपभोक्ता
  • (C) अपघटक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

1312. पारिस्थितिकी तंत्र मे जैविक घटक को कितने भागो मे विभक्त किया गया है ?

  • (A) तीन
  • (B) चार
  • (C) पॉच
  • (D) छ्ह

1313. संरचनात्मक नजर से प्रत्येक पारिस्थितिकी तंत्र कितने घटको से बना होता है ?

  • (A) तीन घटको का
  • (B) एक घटक का
  • (C) चार घटको का
  • (D) दो घटको का

1314. पारिस्थितिकी तंत्र या पारितंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया था ?

  • (A) वाल्टेयर
  • (B) ग्रिगर मेन्डल
  • (C) टेन्सले
  • (D) इनमें से कोई नहीं

1315. रचना एवं कार्य की नजर से विभिन्न जीवो और वातवरण की मिली जुली इकाई को क्या कहते है ?

  • (A) पारिस्थितिकी
  • (B) जेनेटिक्स
  • (C) जैविक समुदाय
  • (D) पारिस्थितिकी तंत्र

1316. एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र या स्थान मे निवास करने वाली विभिन्न समष्टियो को क्या कहते है ?

  • (A) जैविक समुदाय
  • (B) पारिस्थितिकी
  • (C) पारिस्थितिकी तंत्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

1317. WBC का पूरा नाम क्या है ?

  • (A) Blood platelets or Thrombocytes
  • (B) White Blood Corpuscles or Leucocytes
  • (C) Red Blood Corpuscles or Erythrocytes
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

1318. जो लोग 4200m की ऊचाई पर होते है उनके RBCs मे कितने प्रतिशत की वृद्धि हो जाती है ?

  • (A) 35%
  • (B) 25%
  • (C) 20%
  • (D) 30%

1319. सोते वक्त मनुष्य का RBCs कितने प्रतिशत कम हो जाता है ?

  • (A) 2%
  • (B) 3%
  • (C) 4%
  • (D) 5%

1320. RBCs की कब्र किसे कहा जाता है ?

  • (A) प्लीहा
  • (B) यकृत
  • (C) A और B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Biology GK Questions - जीव विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

मानव क्रिया GK Human Body GK Science GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook