Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
331. निम्नलिखित में कौन सा युग्म सुमेलित नही है ?
- (A) FCI-कॉमर्शियल संस्थाओं को वितीय मदद
- (B) IDBI-औद्योगिक वित्
- (C) RBI-बैंकों का बैंक
- (D) exim-आयत निर्यात हेतु वित्
ADVERTISEMENT
332. निजी क्षेत्र के बैंक में अधिकृत कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है ?
- (A) 26%
- (B) 33%
- (C) 74%'
- (D) 49%
333. IBA से तात्पर्य है ?
- (A) इंटरनेशनल बैंकिंग एजेंसी
- (B) इन्डियन बैंक्स एसोसिएशन
- (C) इन्डियन ब्यूरोक्रेट्स एसोसिएशन
- (D) इंटरनेशनल बैंकिंग एसोसिएशन
334. नरसिंहम समिति किस सम्बन्ध में सुझाव केंद्र सरकार को दिया था ?
- (A) उच्च शिक्षा सुधार सम्बन्धी
- (B) कर सरंचना सुधार सम्बन्धी
- (C) बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
- (D) पंचवर्षीय योजना के क्रियान्वयन सुधारसम्बन्धी
335. BCCI क्या है ?
- (A) अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग संगठन
- (B) पर्यावरण सुधार संगठन
- (C) अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी
- (D) अंतराष्ट्रीय औद्योगिक सन्गठन
336. अनुसूचित बैंकों से अभिप्राय उन बैंकों से है जिनका ?
- (A) नाम भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल है
- (B) मुख्यालय विदेशों में है
- (C) राष्ट्रीयकरण हो चूका है
- (D) राष्ट्रीयकरण नही हुआ है
ADVERTISEMENT
337. भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना किस वर्ष की गई ?
- (A) 1953 में
- (B) 1969में
- (C) 1956 में
- (D) 1964 में
338. भारत का सबसे बड़ा म्यूच्यूअल फण्ड संस्था है ?
- (A) SBI
- (B) UTI
- (C) LIC
- (D) GIC
339. भारत में सबसे पहले किसने म्यूच्यूअल फंड प्रारम्भ किया ?
- (A) GIC
- (B) LIC
- (C) SBI द्वारा
- (D) UTI
340. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
- (A) 1950में
- (B) 1948में
- (C) 1964 में
- (D) 1956में
341. जीवन बीमा निगम की कौन सी पालिसी विशेषत: बच्चों के हितार्थ नही है ?
- (A) जीवन सुकन्या
- (B) जीवना छाया
- (C) जीवन सुरक्षा
- (D) जीवन किशोर
342. बीमा वियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालया कहाँ है ?
- (A) हैदराबाद
- (B) चेन्नई
- (C) नई दिल्ली में
- (D) अहमदाबाद
ADVERTISEMENT
343. आर.एन.मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ?
- (A) बीमा क्षेत्र
- (B) कर सुधार
- (C) बैंकिंग क्षेत्र
- (D) बीमार उद्योग
344. भारतीय स्टॉक बाजार का विनियमन और पर्यवेक्षण किसके द्वारा किया जाता है ?
- (A) ICICI बैंक
- (B) UTI
- (C) SEBI
- (D) RBI
345. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ?
- (A) .2002 में
- (B) 1993 में
- (C) 1992 में
- (D) 1988 में
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook