Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

91. कौन सा बैंक कर्मचारियों के बच्चों के लिए डे-केयर सुविधा शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है ?

  • (A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • (B) बैंक ऑफ बड़ौदा
  • (C) यूको बैंक
  • (D) पंजाब नेशनल बैंक

ADVERTISEMENT

92. बैंक ऑफ बड़ौदा का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?

  • (A) हसमुख अढिया
  • (B) राम शरण सिंह
  • (C) क्रिशन वेणुगोपाल
  • (D) वीरेंद्र अहलावत

93. रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों का पालन करने के लिए ई-वॉलेट कंपनियों को कितना समय और दिया है ?

  • (A) 1 महीना
  • (B) 6 महीने
  • (C) 3 महीने
  • (D) 9 महीने

94. केंद्र सरकार ने 12 बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन के लिए कितने रुपए मंजूर किए है ?

  • (A) 38239 करोड़
  • (B) 58239 करोड़
  • (C) 48239 करोड़
  • (D) 28239 करोड़

95. पीएफ की जमा राशि पर ब्याज दर बढाकर कितनी कर दी गई है ?

  • (A) 8.55%
  • (B) 8.45%
  • (C) 8.75%
  • (D) 8.65%

96. आरबीआई ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर कितने बैंको पर 5 करोड़ का जुर्माना लगाया है ?

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 8

ADVERTISEMENT

97. किस बैंक ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन समय पर घर जाने की छूट देने की नई पहल शुरू की है ?

  • (A) एसबीआई
  • (B) आईडीबीआई
  • (C) इलाहबाद बैंक
  • (D) आईसीआईसीआई

98. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों के लिए कॉलेटरल फ्री लोन की लिमिट बढ़ाकर कितनी की है ?

  • (A) 1.30 लाख रुपए
  • (B) 1.00 लाख रुपए
  • (C) 1.90 लाख रुपए
  • (D) 1.60 लाख रुपए

99. भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कितनी फीसदी की कमी की है ?

  • (A) 0.25 फीसदी
  • (B) 0.15 फीसदी
  • (C) 0.50 फीसदी
  • (D) 0.45 फीसदी

100. एक अप्रैल 2019 से देना बैंक और विजया बैंक का विलय किस बैंक में हो जाएगा ?

  • (A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • (B) इलाहबाद बैंक
  • (C) बैंक ऑफ बड़ौदा
  • (D) पंजाब नेशनल बैंक

101. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया गवर्नर किन्हें बनाया गया है ?

  • (A) सी रंगराजन
  • (B) उर्जित पटेल
  • (C) सुनील अरोड़ा
  • (D) शक्तिकांत दास

102. देश का पहला डुओ कार्ड किस बैंक ने लॉन्च किया है ?

  • (A) देना बैंक
  • (B) इलाहबाद बैंक
  • (C) पीएनबी बैंक
  • (D) इंडसइंड बैंक

ADVERTISEMENT

103. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को कब लांच किया गया ?

  • (A) 1 अक्टूबर
  • (B) 1 सितम्बर
  • (C) 1 दिसम्बर
  • (D) 1 नवम्बर

104. हाल ही में चीन के किस बैंक को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भारत में ब्रांच खोलने की अनुमति प्रदान की है ?

  • (A) बैंक ऑफ चाइना
  • (B) बैंक ऑफ तिब्बत
  • (C) बैंक ऑफ शी
  • (D) बैंक ऑफ हांगकांग

105. भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 1 अप्रैल
  • (B) 1 जुलाई
  • (C) 1 सितम्बर
  • (D) 1 अगस्त

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook