Books And Authors - Important Books And Authors

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए किताबों का नाम और उनके लेखक से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । कुछ महत्वपूर्ण किताबों का नाम और उनके लेखक

Books And Authors Name In Hindi | किताबों का नाम और उनके लेखक | प्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखकों का नाम

251. ‘जजमेंट’ के लेखक कौन हैं ?

  • (A) कुलदीप नैयर
  • (B) शूद्रक
  • (C) पुश्किन
  • (D) कीन्स

ADVERTISEMENT

252. पद्मावती कथा के लेखक है ?

  • (A) जायसी
  • (B) दामोदर
  • (C) निराला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

253. ‘उत्तररामचरितम्’ के लेखक कौन हैं ?

  • (A) जगदीश
  • (B) मैथिलीशरण गुप्त
  • (C) भवभूति
  • (D) विशाखदत्त

254. ‘शृंगारशतक’ के लेखक कौन हैं ?

  • (A) चन्द्रवरदाई
  • (B) उमाशंकर जोशी
  • (C) भर्तृहरि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

255. ‘ज्योति पुँज’ के लेखक कौन हैं ?

  • (A) मैथिलीशरण गुप्त
  • (B) विष्णु दत्त
  • (C) नरेंद्र मोदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

256. ‘गार्डनर’ के लेखक कौन हैं ?

  • (A) विष्णु शर्मा
  • (B) रबीन्द्र नाथ टैगोर
  • (C) नरेंद्र मोदी
  • (D) विष्णु दत्त

ADVERTISEMENT

257. बुद्धचरित की रचना किसने की ?

  • (A) हर्षवर्द्धन
  • (B) नागार्जुन
  • (C) बाणभट्ट
  • (D) अश्वघोष

258. ‘द सी’ के लेखक कौन हैं ?

  • (A) कल्हण
  • (B) जॉन बैनविले
  • (C) जसवंत सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

259. पृथ्वी राज विजय का लेखक कौन है ?

  • (A) चंदबरदाई
  • (B) नयनचंद सूरी
  • (C) पृथ्वी राज चौहान
  • (D) जयानक

260. ‘कामयानी’ के लेखक कौन हैं ?

  • (A) जयशंकर प्रसाद
  • (B) विशाखदत्त
  • (C) मैथिलीशरण गुप्त
  • (D) जे. बी. कृपलानी